Chandil:ईचागढ़ से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो द्वारा अपने गुर्गो एवं समर्थकों के साथ पत्रकार संजय कुमार एवं पुत्र आर्यन कुमार पर जानलेवा हमला मारपीट कर घायल किए जाने का मामला ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बन गया है। आम से लेकर खास, बुद्धिजीवी से लेकर युवाओं सभी ने एनडीए प्रत्याशी के इस बर्बरता गुंडागर्दी की कड़ी निंदा की है।

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/1002648616.mp4
मारपीट करते हरेलाल महतो के गुर्गे

मारपीट मामले पर विधायक सविता महतो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसकी खूबसूरती और महत्व समझाने की जरूरत है। इन्होंने अपील किया है कि ईचागढ़ क्षेत्र वासी शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराए।

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/1002649051.mp4
सबिता महतो, निवर्तमान विधायक

ऐसे प्रत्याशी -जनप्रतिनिधि से जनता बनाएगी दूरी

एनडीए प्रत्याशी द्वारा बैठक बुलाकर भरी सभा में गुर्गों से पत्रकार और बेटे को पिटाये जाने के मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।झामुमों के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप महतो ने कहा है कि झामुमो एनडीए आजसू प्रत्याशी के गुंडागर्दी का खुलकर विरोध करती है। जनता को सोचना चाहिए कि ऐसे लोग राजनीति में आएंगे तो क्या तबाही मचाएंगे ।अब देखना दिलचस्प है कि ऐसे कारनामे करने वाले एनडीए के प्रत्याशी क्या जनता दूरी बनाएगी ?

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/1002649061.mp4
दिलीप महतो, झामुमो नेता

चांडिल पुलिस की भूमिका संदिग्ध मामला दर्ज नहीं

पूरे घटनाक्रम को लेकर पत्रकार संजय कुमार द्वारा मामले की लिखित शिकायत चांडिल थाना में अधिकारियों से की गई है। लेकिन अब तक चांडिल थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है। जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस भी दबाव में काम कर रही है। ऐसे में निर्भीक एवं स्वच्छ चुनाव प्रक्रिया अपने की बात पर चांडिल पुलिस की कार्य शैली गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version