Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेडा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सहायक समादेष्टा चंद्र प्रकाश तिवारी आईईडी ब्लास्ट हिने से घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर रांची भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में 6 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा, ये हुए घायल
बता दें कि अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये IED को विस्फोट किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 197 BN के चन्द्र प्रताप तिवारी, सहायक समादेष्टा स्प्लिंटर लगने से जख्मी हुए है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है.
इसी क्रम में दिनांक 27.05.2023 से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेडा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान आज दिनांक 24.072023 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये IED को विस्फोट किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 197 BN के चन्द्र प्रताप तिवारी, सहायक समादेष्टा स्प्लिंटर लगने से जख्मी हुए है. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी उपचार किया गया है. उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें :- http://फर्ज भी जिम्मेदारी भी निभा रही पुलिस, कैंप लगाकर चिकित्सा और खाद्य सामग्री भी बांट रही