Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा स्थित जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलते हुए जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में कोबरा का एक जवान भी घायल हुआ है. कोबरा जवान की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर लगाए गए आईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गए हैं. जिन बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं.

नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : http://Chaibasa News : पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान घायल 3 जवानों को हाथ पैर में लगी गोली एवं 2 जवानों को लगा मोर्टर छल्ला, नक्सलियों को भी लगी गोली, जानें कौन कौन जवान हुए घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version