1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरिलपोसी गांव के समीप में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोटक की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना 7 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने की है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ चलाया रहा सर्च ऑपरेशन, टोंटो के जंगल में तीसरे दिन भी IED ब्लास्ट

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार तिरिलपोसी गांव की उक्त युवती जलावन के लिए लकड़ी लेने सारंडा जंगल के तिरिलपोसी और थोलकोबाद सीमा स्थित रादापोड़ा इलाके में गई थी. लकड़ी इकट्ठा करते समय उसका पैर नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया. इसके चलते आईईडी में विस्फोट हो गया. जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवती का ननिहाल थोलकोबाद में है.

मालूम हो है कि सारंडा के जराईकेला और छोटानागरा सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के जंगलों में नक्सलियों ने भारी संख्या में आईईडी लगा रखे हैं. नक्सली इन आईईडी का उपयोग पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. कुछ दिन पहले भी नवाडीह गांव के सुनील सुरीन नामव मौत आईईडी विस्फोट में हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version