Chaibasa :- कोल्हान क्षेत्र में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका जंगल के समीप भाकपा माओवादी नक्सलियों के बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आसूचना प्राप्त हुई थी. जिसके मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कोबरा के 3 जवान घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

इस सर्च ऑपरेशन में कोबरा 209 BN, 203 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 174 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया जा रहा था. सर्च अभियान के क्रम में आज दोपहर को लगभग 2 बजे ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से IED विस्फोट किया गया.

जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के 03 जवान IED विस्फोट से जख्मी हुए है. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात सभी जख्मी जवानों को उच्चत्तर ईलाज हेतु राँची ले जाया गया. जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है. तीनों जख्मी जवान सुरक्षित है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

घायल 03 पुलिसकर्मी का नाम निम्नप्रकार है

1. सी०टी० / जी०डी० सौरभ कुमार

2. सी०टी० / जी०डी० संतोष ए०

3. सी०टी० / जी०डी० अमरेश सिंह

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version