Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुपंगुटू गांव में भतीजा ने बुजुर्ग चाचा मुकुरु पूर्ति उर्फ जबाये (70 वर्ष) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसका भतीजा मांझी पूर्ति जंगल की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि मांझी पूर्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, अक्सर नशा कर झगड़ा मारपीट किया करता था. पहले भी अपने चचेरे भाई नारदे पूरती को दाऊली से मारकर घायल कर दिया था. उस दौरान थाना में कोई मामला दर्ज नही किया गया था, लेकिन शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस उसे खोजने के लिए उसके गांव गई थी. इसी बात को लेकर उसके दिमाग में यह बात आ गई की उसके चचेरे भाई के द्वारा केस कर दिया गया है. इसी आशंका को लेकर वह अपने चाचा को थाना से केस वापस लेने के लिए कह रहा था. इसी गुस्से में रविवार की सुबह मुकुरु पूर्ति उर्फ जबाये को अकेले पाकर घर में लाठी से पीटकर हत्या कर दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version