Jainthgarh (जैंतगढ़) : झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षक विगत एक माह से चरणबद्ध आंदोलन में है. विगत 20 जुलाई को रांची के मोहराबादी मैदान में इनका महाजुटान हुआ था. घेरा डालो डेरा डालो कार्यकर्म के बाद शिक्षा मंत्री से औपचारिक बात चीत भी हुई. विभाग की और से वार्ता के लिए आगामी पांच अगस्त का समय मिला है.
इसे भी पढ़ें : सीआरपी, बीआरपी सेवा शर्त नियमावली से पारा शिक्षक लाल-पीले, सरकार ने पारा शिक्षकों को किया अपमानित – दीपक
5 अगस्त तक आंदोलन है स्थगित
पारा शिक्षकों ने सरकार के इस कदम का सम्मान करते हुए 5 अगस्त तक आंदोलन स्थगित रखा है, पर आम पारा शिक्षक लंबा समय दिए जाने से शंका में पड़ा है. इसे सरकार की टाइम पास के रूप में संघ देख रहा है. इससे पारा शिक्षकों में उबल रहा है. 20 जुलाई को पारा शिक्षकों ने अपनी शक्ति का अहसास दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ा था. पुलिस के लाख पहरे और जगह जगह पारा शिक्षकों को रोक देने के बावजूद मोहराबादी मैदान पारा सैलाब का साक्षी बनी. अपने जायज मांग को लेकर पारा शिक्षक पिल पड़े. उक्त बातें पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक बेहरा ने कही.
सरकार की टाइम पास नीति को समझ रहे हैं पारा शिक्षक
उन्होंने कहा कि अपनी आदत से मजबूर सरकार ने लाठी चार्ज करवाया. बहुत से पारा शिक्षक घायल हुए पर इससे हमारे हौसले को तिनका भर भी फर्क नहीं पड़ा. इस बार हम वेतनमान लेकर रहेंगे. पारा शिक्षकों की शक्ति को देखते हुए सरकार ने आनन फानन में वार्ता के लिए आमंत्रित किया. आंदोलन की आग को ठंडी करने के लिए आगामी 5अगस्त को वार्ता का समय दिया गया है सरकार की टाइम पास नियत को पारा शिक्षक अच्छी तरह समझ रहे है. पर इस बार 5 के बाद और समय नहीं दिया जाएगा. हमारा प्लान बी तैयार है. हम टाल मटोल की स्थिति में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
हमारा प्लान बी है तैयार
पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मुखर नेता शंकर गुप्ता ने कहा कि 24 वर्षो से वार्ता फिर कमिटी गठन फिर रिपोर्ट फिर समय की बरबादी और अंत में टांय टांय फिस होता आया है. इस बार हमारा प्लान बी तैयार है. पांच अगस्त की वार्ता में वेतनमान पर संपूर्ण बात नही बनी तो 6 से आंदोलन और उग्र होगा. हड़ताल के साथ सारे विकल्प खुले हुए है. पारा शिक्षक की चट्टानी एकता में दिन प्रतिदिन उबाल आ रहा है. न हम झुकेंगे न हम इस बार गफलत में रहेंगे न हम टूटेंगे. आर पार की लड़ाई है, रणभेरी बज चुकी है अपना हक लेकर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : http://CM के ख़ातियानी जोहार यात्रा को लेकर आजसू पार्टी का बड़ा बयान, कहा- सीएम हेमंत सोरेन ने अपने वादों को नही किया पूरा