Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र के तेंतड़ा में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की काला बाजारी होने की सूचना पर ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर लिया. सदर एसडीओ शशीन्द्र नाथ बड़ाईक के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि, तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार को यह जांच का आदेश प्राप्त था. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अंचल के कर्मचारी प्रदीप बलमुचु की मौजूदगी में यह छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि यहां लागो सिरका नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से अतिरिक्त दरों पर घरेलू गैस सिलेंडर बेचे जाने की जानकारी मिली थी. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर बिक्री के लिए उनके पास कोई लाइसेंस आदि नहीं है. लेकिन बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार भी वहां पहुंच गए. छापेमारी के दौरान पाया गया कि उसके घर में बिना लाइसेंस के 20 घरेलू गैस सिलेंडर बिक्री के लिए रखे गए थे. सभी 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए. सभी गैस सिलेंडरों में एचपी कंपनी का लोगो है. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि टुंगरी स्थित आरके गैस एजेंसी का है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इससे संबंधित कागजात की मांग की है. साथ गैस एजेंसी के लोगों को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि कागजात की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो सकता है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version