Chaibasa :- जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध आयरन ओर मैगनीज का कारोबार किया जा रहा है. ओडिशा सीमा से सटे होने के कारण मझगांव थाना क्षेत्र अवैध आयरन कारोबार करने वालों का पनाहगाह बना हुआ है. जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण मिल रहा है.

 

मझगांव थाना क्षेत्र के सिलफोड़ी गांव में अवैध रूप से मैग्नीज डंप किया हुआ है. महीनों से यहां पर अवैध कारोबारी बड़बिल, जोड़ा, नोआमुंडी से चुराकर आयरन, मैग्नीज लाकर जमा करते हैं. उसके बाद वहां से ओडिशा समेत अन्य जगह सप्लाई किया जाता है. सिलफोडी गांव में डंप वाले स्थान को देखने से पता चल रहा है कि दर्जनों गाड़ी मैग्नीज गिराया गया है. साथ ही वहां अभी भी मैग्नीज डंप किया हुआ है. इसकी जानकारी होने के बावजूद मझगांव थाना पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. लाखों रुपए का अवैध कारोबार अवैध मैग्नीज के द्वारा किया जा रहा है. क्योंकि बड़बिल, जोड़ा, नोवामुंडी से होकर मझगांव के रास्ते ओडिशा भेजने में सबसे सुरक्षित अवैध कारोबारी को यही सड़क नजर आता है. क्योंकि पुलिस की का संरक्षण पूरी तरह अवैध कारोबारियों को प्राप्त है. इसके अलावा गिट्टी, डस्ट समेत अन्य चीजें अभी रात के अंधेरे में मझगांव थाना होकर ही गुजरती है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया है. तत्कालीन थाना प्रभारी अमीर हमजा को भी गिट्टी गाड़ी से अवैध वसूली के लिए निलंबन कर दिया गया था. इसके बावजूद थाना में मौजूद पदाधिकारी कोई सीख नहीं ले रहे और खुले तौर पर अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में संलिप्त हैं. आयरन ओर के बड़े कारोबारी भी अपने को मझगांव थाना क्षेत्र में सुरक्षित मानकर धड़ल्ले से कारोबार को बढ़ाने में लगे हुए हैं.

वंही दूसरी तरफ जिला खनन विभाग को क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार से कोई लेना देना नही है. जिला खनन विभाग ओडिसा के सीमावर्ती क्षेत्र का कभी दौरा भी नही करते हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version