Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्रांतर्गत वनभूमी पर वाणिज्यिक मात्रा में अवैध अफिम की खेती करने के आरोप में पुलिस ने सिगिन मुंडरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस विगत 9 माह से सिगिन मुंडरी की तलाश कर रही थी और सिगिन गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था.

 

बता दें कि जिले के टेबो थाना में विगत 8 फरवरी 22 को धारा 8(b)18 NDPS Act & 33 INDIAN FOREST Act अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त खेती बंदगांव थाना क्षेत्र निवासी सिगिन मुंडरी उर्फ सिगिन मुंडा के द्वारा की गई है. अप्राथमिकी अभियुक्त सिगिन मुंडा का सत्यापन करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए कई बार छापामारी की गयी. परंतु अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से भागा फिर रहा था. पुलिस के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त सिगिन मुंडा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version