Chaibasa (D.K.SINGH) :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल में ओडिशा का चालान पर झारखंड का बालू का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है. शाम होते ही ओडिशा का चालान पर दर्जनों हाईवा गोइलकेरा और मनोहरपुर से अवैध बालू चक्रधरपुर पहुंच रहा है.

इसे भी पढ़ें :- गोइलकेरा पुलिस ने अवैध बालू लदा हाईवा किया जब्त, दो ट्रैक्टर भी पकड़ाए

अवैध बालू का स्टॉक

पहले रात में भी करवाई होती थी लेकिन, पिछले कुछ दिनों से पूरा मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर अनुमंडल के गोइलकेरा ,सोनुआ और चक्रधरपुर थाना के बगल से अवैध बालू का कारोबार हो रहा है. लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू माफिया का हौसला बुलंद है.

अवैध गिट्टी का भी हो रहा कारोबार :- पश्चिमी सिंहभूम जिले से सटे सरायकेला खरसावां जिले से अवैध गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जानकार सूत्रों की मानें तो रोजाना पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोकलो थाना के बगल से अवैध गिट्टी का कारोबार बिना चालान का किया जा रहा है. जिससे सरकार को लाखों रुपया का नुकसान हो रहा है. लेकिन इसकी जांच नहीं हो पाती है, जिस कारण से गिट्टी माफिया धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह माफिया सरायकेला खरसावां जिले से कुचाई होते हुए टोकलो रोड थाना के बगल से चक्रधरपुर लाते है. इसके साथ ही गोईलकेरा थाना के दलकी की और पोकाम से अवैध बालू का कारोबार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :- http://विधायक दीपक बिरुवा ने किया मेडिकल कॉलेज निर्माण का भूमिपूजन, रि-टेंडर में के एम भी (KMV)प्रा. लि. को मिला काम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version