Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई टीओपी से सटे जयप्रकाश उद्यान नदी घाट से 2 महीने बाद अवैध बालू का उठाव बेरोकटोक रात के अंधेरे में लगातार जारी है. 19 अक्टूबर की रात जहां सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने छापामारी करते हुए जयप्रकाश उद्यान से 6 बालू ट्रैक्टर ज़ब्त किए थे. वही दोबारा बालू खनन कर माफियाओं ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली है.
आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रात भर नदी से खनन कर बालू का स्टॉक किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रुप से सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल आवास बोर्ड के खाली पड़े जमीन. दिण्डली बस्ती से सटे ऑर्बिट कंपनी के चारदीवारी के बगल, डब्ल्यू टाइप आवास बोर्ड कार्यालय मैदान समेत कई क्षेत्र में डंपिंग कार टॉक किया जा रहा है. जिसे सुबह 407 और ट्रैक्टर के माध्यम से ऊँचे कीमतों पर बेचा जाता है. जयप्रकाश उद्यान से सटे फ्लैट के निवासी बताते हैं कि बीती रात जबरदस्त तरीके से रात भर ट्रैक्टर का परिचालन हुआ है जबकि हाल के दिनों में दो-चार दिन बीच कर देर रात में बालू का उठाव होता है जिससे रात को नींद खुल जाती है. जिसमें खासकर बच्चे और बुजुर्ग विशेष तौर पर तकलीफ का सामना कर रहे हैं।
एसडीपीओ ने कहा होगी कार्रवाई
दोबारा बालू खनन मामले को लेकर जब सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने कहा कि अवैध बालू उठाओ नहीं होने दिया जाएगा.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version