1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुण्डी और बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में धड्डलें से चल रहे लाल माट्टी का काला खेल को रोकने के लिए अब करवाई शुरू हो गई है. जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु के दिशा र्निदेश पर अवैध रूप से लौह अयस्क का कारोबार करने वाले लौह यस्क माफियाओं के बिरूद्व बड़ाजामदा में छापेमारी अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें : देश की कोयला राजधानी धनबाद पहुंची NGT की टीम, अवैध खनन के तरीकों को देख रह गयी आवक ! जानिए क्या है पूरा मामला

इस छापेमारी अभियान में 2 ट्रेलर चालक को लाखों का आयरन ओर से लदा ट्रेलर के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकी गिरफ्तार चालक को जामदा पुलिस जेल भेज दी है और अवैध लौह अयस्क से लदा ट्रेलर को खनन विभाग के निरीक्षक के द्वारा जप्त कर पुलिस को सौंप दिया गया. इस छापेमारी से अवैध रूप से लौह अयस्क का कारोबार करने वाले कारोबारियों में हडकंप मचा हुए है.


ज्ञात हो की 23 जनवरी से ही इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लौह अयस्क का कारोबार फल फुल रहा था. जिसकी सुचना खनन विभाग को मिल रही थी ,इसी सुचना के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु के द्वारा निरिक्षक को भेज कर छापेमारी कराया गया. छापेमारी के दौरान लौह अयस्क से लदा 2 ट्रेलर को पकड़ा जिसमें ट्रेलर संख्या od09v-0379 और nlo01 n5227 को जब्द किया गया है. जब्द वाहन और चालक के बिरूद्व झारखंड मिनरल प्रिविलेश इनलिगल माइंनिग करने के तहत मामला दर्ज किया गया जिसका केश नंबर 8/25 धारा 303, 317 सलेक्श 35 dnh 4/21dr 9/11 अंकित किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु से पुछे जाने पर बताया कि विभाग के इंस्पेक्टर को भेज कर छापामारी किया गया जिसमे दो ट्रेलर पकड़ा गया है और इस घटना में संल्पित लोगों के बारे छानबीन चल रही है.

इसे भी पढ़ें : http://West Singhbhum : DC कुलदीप चौधरी के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश का दिखने लगा असर, 100 सीएफटी बालू वाहन सहित को जप्त

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version