Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार चौथे दिन गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बिला गांव चौक से बुरुदुईया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अब तक नही हो सकी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे में दो की मौत से क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों में नक्सलियों ने दी घटना अंजाम की चर्चा, पुलिस का इंकार

एसपी ने पुष्टि, कहा – नक्सली घटना नही
जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण बिला से बुरुदुइया जा रहा था तभी उसने ने शव को देखा. जसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. एसपी अशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अब तक नही हुई है और यह घटना नक्सली घटना नही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

जिले में विगत चार दिन पूर्व से लगातार नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के नाम पर हत्याएं कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी ना किसी की मृत्यु की खबर भी आ रही है. जिसे लेकर लोग सभी घटनाओं को सबसे पहले नक्सली घटना से जोड़ कर देखते हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसा नहीं है कि सभी नक्सली घटना हो, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों के जहां में ये बात जरूर आती है कि नक्सलियों ने फिर घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ये जरूरी नहीं है.

नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में हत्या होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है और मृतक की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें :- नक्सल कैंप ध्वस्त किये जाने से बौखलाए नक्सलियों ने लगातार तीसरे दिन की तीन की हत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version