Chaibasa : – पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोईलकेरा थाना के राजाबासा के लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन नामक एक व्यक्ति की पेड़ पर फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. जिसे लेकर लोग इस घटना को नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं, वंही पुलिस नक्सली घटना होने से साफ इंकार किया है.

इसे भी पढ़ें :- पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईडी बम लगाने वाले तीन नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े, कई कांडों में थे वांक्षित

हालांकि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोईलकेरा थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दो लोगों की मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में राजाबासा के लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन नामक एक व्यक्ति को नक्सलियों द्वारा हत्या कर पेड़ पर लटका दिए जाने और मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा रहे है. वंही पुलिस की माने तो इस घटना को नक्सली घटना से इंकार कर रहे हैं.

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन यह नक्सली घटना नही है. ग्रामीण का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है इसकी जानकारी नही है. पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है.

युवक का शव बरामदगी से क्षेत्र में दहशत है. पुलिस के घटना की जांच करने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि उसकी हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है या उसके पीछे के कारण क्या है. लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी है.

बता दें कि शनिवार की देर रात को जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय वृद्ध की व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर की 62 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या, पर्चा भी फेंका

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version