1

Chaibasa (चाईबासा) : सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कम उम्र के बच्चों में बीड़ी-सिगरेट का आदतों को छोड़ने तथा समाज में डायन-प्रथा व अंधविश्वासों को मिटाने के उद्देश्यों के साथ आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के सहयोग से जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत छोटा महुलडीहा पंचायत के जलडीहा गाँव में सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी एवं नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन के प्रतिनिधियों ने नुक्कड़ सभा किया.

आदिवासी हो समाज के उद्देश्यों व महाअधिवेशनों में लिए गए निर्णयों को समाज अंतिम व्यक्ति तक, प्रत्येक गांव में “मोए हो” का गठन करने का लिया गया निर्णय

नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बच्चों में फैल रही बुरी आदतों के परिणाम तथा डायन-प्रथा और अंधविश्वास के नाम पर हो रहे अपराधिक घटनाओं के बारे में लोगों के बीच आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने प्रकाश डाला. इससे परिवारिक और सामाजिक स्तर पर लाभ व हानि होने के पहल्लुओं को रखा.

इस अभियान के मार्फत सामाजिक सुधार और क्षेत्रीय विकास हेतु सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने युवाओं को आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के साथ जुड़ने लिए अपील किया. स्थानीय स्तर पर प्रखंड और पंचायत कमिटियों के माध्यम से ‘हो’ समाज की भाषा-संस्कृति के संरक्षण एवं विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं अन्य विकास कामों में सहयोग देने लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के सदस्य सिकंदर तिरिया, गोबिन्दा सिंकू, कमल कीशोर सिंकू,गोपाल सिंकू, महाती सिंकू, गाँधी सिंकू, भगवान सिंकू,गागरन सिंकू, बाशु सिंकू, चंद्रमोहन सिंकू, मुकेश सिंकू, मुकेश चौहान, मादेए सिंकू, राईमुनी गोप, हीरो सिंकू आदि लोग मौजूद थे.

http://आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की अच्छी पहल, मगे-पर्व पर मोडिफाइड व अश्लील शब्दों को लेकर कर रहे लोगों को जागरूक

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version