Jamshedpur :- जमशेदपुर में चोरों का आतंक से लोग खासे परेशान हैं, आए दिन चोर विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बडौदा घाट रॉयल कॉलोनी है. जहां चोरों ने एक घर के सदस्यों को नशे का स्प्रे छिट कर लाखों के गहने व नगद पर हाथ साफ किया.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur theft case exposed: साले ने घर में दिया था चोरी की घटना को अंजाम, चोरी के नगद समेत आरोपी गिरफ्तार 

बागबेड़ा बड़ौदा घाट रॉयल कॉलनी निवासी अमित कुमार अपने माँ और पिता के साथ घर पर सो रहे थे. तभी बगल के सटे घर से चोर घर में प्रवेश कर नशे का स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिए फिर कमरे को लॉक कर आलमीरा में रखे साढ़े 3 लाख के गहने, 50 हज़ार नगद व घर में रखे नए कपड़ो पर हाथ साफ कर चलते बने, सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ इस संबंध में उन्होंने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वैसे सभी परिवार के सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं. लेकिन आज सभी की नींद 10 बजे के बाद खुली नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया कि घर का एक कमरा बंद है. पीछे बालकॉनी से जैसे कमरे के अंदर प्रवेश किये. तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं अलमीरा में रखे लगभग साढ़े 3 लाख रुपए के गहने, नगद 50 हज़ार रुपये दो दिनों पहले घर पर हुए छटी के दौरान रिश्तेदारों से मिले नए कपड़े गायब है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा बगल वाले घर के छत से घर में प्रवेश कर नशे की दवा स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पीड़ित परिवार के द्वारा बागबेड़ा थाने को इस संबंध में सूचना दी गई है. बागबेड़ा पुलिस ने जांच की बात कह कर इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Theft in house : बंद पड़े घर में लाखों की चोरी, पूरा परिवार दुर्गा पूजा मनाने गया था पश्चिम बंगाल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version