Chaibasa :- विधायक दीपक बिरुवा के दिशा-निर्देश में बुधवार झारखंड मुक्ति मोर्चा टोन्टो प्रखंड कमेटी ने मणिपुर में आदिवासी युवती के साथ हुए घटना का पुरजोर विरोध किया.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela champai soren reaction: मणिपुर में महिलाओं के चीरहरण मामले पर डबल इंजन की सरकार को फौरन देना चाहिए इस्तीफा: मंत्री ,चंपई सोरेन

बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी और पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद के संयुक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मणिपुर मुख्यमंत्री के खिलाफ लीसिया चौक से जुलुस निकाला जो साप्ताहिक हाट में खत्म हुआ. जहां भाजपा सरकार का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई.

इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया मंगल सिंह कुंटिया, राजीव हांसदा, संजय दास, रंजीत गोप, तुराम बिरुली, देवेंद्र बारी, फुलेंद्र महतो, दोपेदार हेस्सा, सुशील बिरुली, जयसिंह हेस्सा आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://आम आदमी पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय हुई बैठक, झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version