Chaibasa :- गिरिडीह में आयोजित झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य भर से 16 जिले के बालक वर्ग में 16 टीम एवं बालिका वर्ग में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें कबड्डी कोच अन्नू पुरती के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिला से भी बालक एवं बालिका कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिमी सिंहभूम में सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन, सड़क और स्टेडियम निर्माण योजनाओं का किया शिलान्यास

बालिका टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई. जबकि बालक वर्ग ने बेहतर प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल करते हुए पश्चिम सिंहभूम का नाम रोशन किया. बालक वर्ग के खिलाड़ियों में देवाशीष पिंगुआ, अशोक सिरका, सुरेंद्र पिंगुआ, मनोहर पिंगुआ, बुधन सिंह, दिशु सिंकु, गणेश बानसिंह, हरिहर सिरका, गणेश पुरती, पंडित एवं राहुल गोप के चाईबासा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष श्यामल दास, जयंती देवगम,जिला स्कूल खेल प्रभारी प्रदीप कुमार एवं राजेश कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर स्मिता, ललिता, उर्मिला होनहागा, सीनी, उमा, सकीना हीरामुन्नी एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे.

http://Saraikela elephant death: वृद्ध हथिनी कावेरी की मौत, वन विभाग जुटा पोस्टमार्टम कर दफनाने की तैयारी में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version