Jamshedpur :- टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर से बच्ची अपहरण मामले में बागबेड़ा पुलिस और जीआरपी आमने-सामने है. घटना स्थल की सीमा क्षेत्र को लेकर अब तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़े :-
गुरुवार रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर पैदल मार्ग वाले रास्ते से कार सवार दो अपराधियों द्वारा फुटपाथ पर अपने अभिभावकों के साथ सो रही आठ माह की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. बच्ची के परिजनों द्वारा बताया गया था कि रात में सोते वक्त सफेद रंग की कर से एक व्यक्ति आय और उनकी बच्ची को जबरदस्ती उठाकर कर में बैठ कर भाग गया उस अपराधी के साथ एक अन्य अपराधी भी था. इस संबंध में बच्ची के परिजनों द्वारा बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जहां बागबेड़ा थाना द्वारा मामला जीआरपी का कहते हुए उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया.
इधर, जीआरपी के डीएसपी द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया. इस दौरान उन्होंने बच्ची के मां-बाप से पूछताछ भी की साथ में आफ के पदाधिकारी सी मौजूद थे.
जानकारी देते हुए जी आर पी डी एस पी एच एन माझी बताया की बच्ची के परिजनों द्वारा बच्ची के अपहरण की बात बताई गई है. इसे लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर घटना घटी है वह जीआरपी का क्षेत्र है. या फिर बागबेड़ा थाना का इसे लेकर संशय की स्थिति है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. चाहे किसी का भी थाना क्षेत्र हो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ा जाएगा.