Chaibasa:- मंगलवार सुबह विधायक दीपक बिरूवा ने सदर प्रखंड अंतर्गत चांदवारी जाकर वहां की जनसमस्याओं से अवगत हुए. स्थानीय लोगों ने विधायक से स्कूल पास चापाकल खराब होने की जानकारी दी. इस पर विधायक ने उसी दौरान फोन पर विभागीय अधिकारी को चापाकल मरम्मती कराने का निर्देश दिया.

 

ग्रामीणों की समस्या सुनते विधायक दीपक बिरूवा

चांदवारी की महिलाओं ने विधायक से शिव मंदिर में सीढ़ी बनवाने का आग्रह किया. जिस पर विधायक दीपक बिरुवा सहमति जताते हुए जल्द ही सीढ़ी बनवा देने की बात कही. वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने महाशिवरात्रि पूजा के लिए सहयोग राशि भी पूजा कमेटी को प्रदान किया. इसके बाद विधायक दीपक बिरुवा ने लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना और सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हर सुयोग्य लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.

इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा के सौजन्य से वृद्ध वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण भी किया गया. विधायक ने कहा जो भी जरूरतमंद को कंबल नहीं मिल पाया है, छूटे हुए जरूरतमंद को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा.
इस दौरान जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रधान गोप, सतीश बानरा, गुलाब सिंह पूर्ति, सोनू राम, कांडेराम पूर्ति, राजेश राम, अतीश राम आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version