Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में आहूत बैठक के दौरान जिला अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जियो-ईंबाईब के संग एमओयू हस्ताक्षर उपरांत दस्तावेज को हस्तगत किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa : कौशल विकास केंद्र के 28 प्रशिक्षुओं को जिला प्रशासन ने दिया ऑफर लेटर

इसके तहत जिले के 756 सरकारी विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से अगले 1 वर्ष के लिए निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए कारगर रहेगा. इसके द्वारा पाठ्यक्रम आधारित गणित, विज्ञान और सामाजिक आदि विषयों की पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी. इस परियोजना से जिला अंतर्गत 3,400 शिक्षक एवं 1,36,000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार, जियो-ईंबाईब से इब्राहिम नफीस, शिक्षा परियोजना से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सहित पीएमयू सदस्य उपस्थित रहे.

http://झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव, प्रांतीय अध्यक्ष पद पर एस.आई राहुल कुमार मुर्मू ने ठोकी दावेदारी

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version