बैठक में पहुंचे राम भक्त हनुमान

Adityapur: रामनवमी ,ईद एवं सरहुल को लेकर आरआईटी थाना में बुधवार शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्व संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में मंच पर मौजूद वानर

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा की गई। बैठक में होली पर्व को लेकर आयोजित पिछली शांति समिति की बैठक में साफ -सफाई समेत नगर निगम कार्यालय से जुड़े कार्यों के अधूरा रहने को दोबारा उठाया गया. लेकिन नगर निगम कार्यालय के किसी भी अधिकारी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. नतीजतन शांति समिति सदस्यों के बीच भारी आक्रोश देखा गया. बैठक में आरआईटी थाना क्षेत्र में कुल 6 लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। जबकि दो अखाड़े में केवल पूजा-पाठ और खेल करतब होंगे.बैठक में साफ- सफाई, पानी, बिजली संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश, दिवाकर झा ,एनके तनेजा ,जगदीश नारायण चौबे, मनमोहन सिंह, सतीश शर्मा, अजय कुमार, सुनील श्रीवास्तव, ललन तिवारी ,भोला मिश्रा, सुरेंद्र सिंह,खिरोड़ सरदार, लालबाबू सरदार उषा पांडे, नीतू शर्मा, झरना मन्ना, मिसिर बंसरियार, संगीता प्रधान समेत सभी अखाड़ों के सदस्य मौजूद थे। वहीं पूरे बैठक के दौरान मंच पर श्रीराम भक्त बानर आ पहुंचे जो लोगों के बीच चर्चा एवं कौतूहल का विषय बना रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version