Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस जवानों को गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल से नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-340 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10 पीस कुल-350 पीस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें :- पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक व अन्य सामग्री भी बरामद

नक्सलियों के बंकर से बरामद डेटोनेटर

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

नक्सलियों के बंकर से बफमद सामग्रियां

इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

बंकर से सामग्री निकलते पुलिस जवान

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल से नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-340 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10 पीस कुल-350 पीस बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) के मदद से विनिष्ट किया जा रहा है. साथ ही टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम रेरदाकोचा, दिरिबुरी एवं राजाबासा के समीप जंगली पहाड़ी क्षेत्र से कुल 03 (तीन) नक्सल बंकर डम्प से कई सामग्रियां बरामद की गयी है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

बरामद सामग्रियां :-

1. नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-340 पीस
2. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10 पीस
3. वॉकी-टॉकी सेट- 03
4. पिस्टन रॉड (एसएलआर) के साथ रिकॉइल स्प्रिंग – 01
5. गोला-बारूद पाउच (कोबरा पैटर्न)- 01
6. नक्सलियों की नोट बुक – 04
7. पीएलजीए कंपनी ड्रिल बुक – 01
8 . मार्कर्ट्स-लेनिन-मॉइज्म बुक 01 8
9. युद्ध कला युद्ध क्राफ्ट बुक- 25
10. कानू चटर्जी की जीवनी- 01
11. किंडल बुक रीडर- 01
12. कलाई घड़ी-01

इसे भी पढ़ें :- http://नक्सलियों ने लगाए गए 3 आइईडी को पुलिस जवानों को पुलिस ने किया बरामद, किया नष्ट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version