Saraikela :- जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध -धंधे खूब फल-फूल रहे हैं. यहां रायडीह बस्ती के अंबेडकर नगर में जुआ- लॉटरी के अड्डे बेरोकटोक चल रहे हैं. खुलेआम जुआ और लॉटरी का अवैध-धंधा जोरो से चल रहा है. लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है, जो कुछ और इशारा कर रही है.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur gambling market: आरआईटी थाना के काशीडीह में फिर सजने को तैयार जुआ का बाजार ,सेटिंग का खेल शुरू, डीआईजी के आदेश पर हुआ था बंद 

नाम ना छापने की शर्त पर स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि कुछ दिनों पूर्व मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद यहां लॉटरी-जुआ का अवैध धंधा बंद था. लेकिन बीते कुछ दिनों से जुआ का अड्डा फिर खुल गया है. जहां बस्ती और आसपास इलाके से बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. अवैध लॉटरी और जुआ लत लगाई जा रही है. जिस कारण युवाओं का भविष्य खराब होता दिख रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है.

यह बात कोई नही मान सकता है कि थाना क्षेत्र में कोई अवैध कार्य होता हो और उसकी जानकारी थाने के किसी पुलिस को ना हुई हो. लोग अब दबी जुबान से चौक चौराहे पर बात करने लगे हैं कि बिना मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल ही नही सकता.

इस मामले को लेकर आरआईटी थाना प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने साफ  इनकार किया और कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जबकि तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं किस प्रकार जुआ का अड्डा चल रहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मिरुडीह से सटे काशीडीह में हब्बा-डब्बा का गोरखधंधा जोरों पर शुरू किया गया था.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Extortion Protest: आदित्यपुर में बेलगाम हो रहे अपराधी, हथियार के बल पर दुकानदार से मांगी रंगदारी, विरोध में बाजार बंद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version