Chaibasa (चाईबासा) : सदर थाना, चाईबासा अन्तर्गत बैंक ऑफ बडोदा, चाईबासा शाखा के सामने IBP पेट्रोल पंप कर्मी से एक काले रंग के बैग जिसमे (500000) पाँच लाख रुपया था को अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हमला कर देशी कट्टा का भय दिखाकर लूट लिया गया. उक्त घटना के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.

पेट्रोल पंप कर्मियों से हुए 5 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
इस कांड के त्वरित उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा के अनुश्रवण में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी सदर, थाना प्रभारी मुफ्फसील, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। टीम द्वारा CCTV फुटेज का अवलोकन, तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए तीन दिनों के अन्दर पूर्व में घटना में शामिल मुख्य 05 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं तथा उनके पास से कांड मे लूटे गये रकम का कुछ हिस्सा (86,500/-) रुपया नगद, घटना मे उपयोग किया गया एक देशी कट्टा, घटना में प्रयोग किये गये 02 मोटर साईकिल, 02 हेलमेट, 02 मोबाईल फोन एवं पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया तथा अरु दिनांक- 09.09.2025 को घटना मे शामिल अन्य तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर तथा उनके पास से लूट के रकम से हिस्सा मे मिले कुल 26,000/- रुपया नगद, घटना के समय उपयोग किया गया दो मोटर साईकिल एवं दो मोबाईल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता :-
1. मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता- छोटु लोहार, सा०- केसरगाड़ीया,
थाना- राजनगर, जिला पं० सिंहभूम, चाईबासा
2. गोपी बारी, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता- स्वं० दुनु बारी, सा०- सोनामारा, थाना- जामदा, जिला मयुरभंज (उड़िसा) वर्तमान पता- केसरगाड़ीया, थाना राजनगर, जिला सरायकेला खरसवों।
3. मोतिलाल हेम्ब्रम, उम्र- 31 वर्ष, पिता- राजेन्द्र हेम्ब्रम, सा०-पाण्डुआबुरु, थाना- मझगाँव, जिला- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (झारखंड), वर्तमान पता सुपलसाई (सोना सुण्डी के मकान मे किरायेदार), थाना – मुफ्फसिल, जिला- पं० सिंहभूम, चाईबासा
जप्त सामानों की विवरणीः-
2. 02 मोटर साईकिल (Honda Shine And bajaj pluser 150)
1. कुल 26,000/- रुपया
3. 02 मोबाईल फोन
अपराधियों का अपराधिक इतिहास
1. अभियुक्त मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा का अपराधिक इतिहास –
(a) राजनगर थाना कांड सं0-21/25, दिनांक- 21.03.2025, धारा 126(2)/115(2)/117(2)/304/3(5) BNS
पुलिस छापामारी दल के सदस्यः-
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा ।
2. थाना प्रभारी, सदर थाना, चाईबासा।
3. थाना प्रभारी मुफ्फसील थाना, चाईबासा।
4. सदर थाना एवं मुफ्फसील थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी