1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले में आयरन ओर की अवैध चोरी और उसके अवैध परिवहन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में खनन विभाग ने हाटगम्हरिया चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आयरन ओर से लदे दो ट्रकों को जब्त किया.

अवैध लौह अयस्क लदा जब्त ट्रक

Saraikela Mining business cheated: खनन व्यवसायी से धोखाधड़ी का आरोप, खनन कार्य रोकने और धमकी देने का आरोप पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग

प्रारंभिक जांच पड़ताल में दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि उनके पास ओडिशा से जारी चालान है. लेकिन जब खनन विभाग ने दस्तावेजों की बारीकी से जांच की, तो हकीकत कुछ और ही निकली. जांच में यह साफ हो गया कि ओडिशा का प्रस्तुत किया गया चालान फर्जी है.

http://लौह अयस्क खदान में चल रहे वाहनों का DTO का किया जांच, आगे भी लगातार रहेगा जारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version