Chaibasa:- रेलवे स्टेशन चाईबासा की परिसर में पहुंचने वाले हर आम और खास की जुबान में बस यही आवाज I Love Chaibasa. अवसर था रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा निर्मित चाईबासा के सुंदरी करण से संबंधित आई लव चाईबासा के उद्घाटन एवं फन एट रेलवे स्टेशन के आयोजन का। कड़ाके की ठंड में सुबह 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने ठंड की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता सह रोटरी क्लब के सदस्य निरंजन प्रसाद साव द्वारा अपने पिता मथुरा प्रसाद साव की स्मृति में कराया गया निर्माण आई लव चाईबासा का आज विधिवत उद्घाटन चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री सांगी गोप, चाईबासा रेलवे स्टेशन के व्यवसायिक निरीक्षक श्री मैनाक दत्ता, रुंगटा स्टील टीएमटी बार के वरीय महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार, श्री निरंजन प्रसाद साव, क्लब के अध्यक्ष श्री रितेश मूंधड़ा, रोटरी जोन 17 के उपराज्यपाल अनिल शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रुंगटा स्टील टीएमटी बार की ओर से प्रायोजित फन एट रेलवे स्टेशन का भी आयोजन किया गया। रेलवे परिसर में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में शहर के प्रतिभाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया गया। जहां बच्चों ने अपने चित्रकला का भी प्रदर्शन किया और कराटे का भी, नृत्य की भी प्रस्तुति की गई एवं योग का भी, इस अवसर पर चैस का भी आयोजन किया गया एवं डार्ट गेम का भी। लोगों की समय को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के खानपान के भी स शुल्क शिविर लगाए गए थे जिसका लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। विभिन्न तरह के खेलकूद एवं प्रतिभा से संबंधित कार्यक्रम में चाईबासा के सभी उम्र वर्ग के लोगों ने आनंद लिया जो भी आए बस कार्यक्रम से बंध गए। कार्यक्रम में मंच संचालन महिला कॉलेज की छात्रा श्वेता सिन्हा, रोटेरियन अंजु राठौर एवं रोटेरियन सौरभ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि शांतनु डांस ग्रुप, MTC डांस ग्रुप, चंदना दत्ता डांस ग्रुप, श्री अनुराग जी के द्वारा संचालित टाइकांडो ग्रुप, श्री सुमित विश्वकर्मा द्वारा संचालित योग के विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान बहुत से प्रतिभागियों ने तत्काल अपना नाम लिखा कर एकल प्रस्तुति भी दिया। रोटरी क्लब के सदस्य विना मूंधड़ा, निर्मल त्रिपाठी ने भी अपनी सुरीली आवाज से गाने की प्रस्तुति कर लोगों का मनोरंजन किया। इस सबके बीच रोटरी क्लब चाईबासा अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हुए कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यगण रोटरेक्ट क्लब चाईबासा के सदस्य गण एवं शहर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।