Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के ने शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर में हुए जगह जगह जल जमाव की उत्पन्न परिस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने चाईबासा शहर के जुबली तालाब क्षेत्र, गुरुद्वारा रोड, गांधी टोला, जेवियर नगर, पाताहातु स्थित बियर बांध आदि का अवलोकन किया गया.

अवलोकन के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहर की ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि रात्रि से हो रहे भारी बारिश के कारण शहरी तथा आसपास के जलमग्न क्षेत्रों का जायजा लिया गया है एवं चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के ड्रेनेज सिस्टम को साफ करवाते हुए पानी निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी संबंधित पदाधिकारियों को क्षेत्रों में कैंप करने सहित कार्यपालक अभियंता-विद्युत वितरण प्रमंडल को विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश के साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि अगर कहीं भी शॉर्ट सर्किट की आशंका होती है, तो तत्काल निदान का उपाय भी सुनिश्चित किया जाए.

इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, चाईबासा नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो सहित अन्य मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version