Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ दो दुकानों में सर्वे का अभियान चलाया गया. इससे चक्रधरपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़े :- http://अवैध लॉटरी बेचते पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग रांची जमशेदपुर और चाईबासा के टीम ने चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकान मुरारी लाल केडिया और आर के स्टील के राजेश अजवानी के सीमेंट दुकान में सोमवार को अचानक अधिकारियों का टीम पहुंची है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पहले गोदाम की जांच पड़ताल की, इसके बाद दोनों दुकान के फाइलों की जांच पड़ता शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की भारी सुरक्षा देखा गया. बताया जाता है कि दोनों दुकान की शिकायत के बाद यह सर्वे का काम शुरू हुआ है. इनकम टैक्स विभाग के सर्वे का काम चक्रधरपुर में शुरू होते ही पूरा शहर में आग के तरफ फैल गया. जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस दौरान किसी भी अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. इनकम टैक्स की टीम देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version