Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में एंबुलेंस की कमी से हो रही मौत को लेकर युवा अधिकार मंच द्वारा घोषित चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एसडीओ रंजीत लोहरा के आश्वासन के बाद टाल दिया गया.

आकाश महतो ,अध्यक्ष , युवा अधिकार मंच
युवा अधिकार मंच ईचागढ़ के अध्यक्ष आकाश महतो के नेतृत्व में गुरुवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसडीओ ऑफिस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की जानी थी. लेकिन मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एसडीओ रंजीत लोहरा ने आश्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर चौका थाना क्षेत्र के लिए एंबुलेंस को उपलब्ध कराया जाएग. युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया कि विगत दिनों लगातार चौका क्षेत्र में घटित हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु रोकथाम को लेकर 21 दिसंबर को एसडीओ से एंबुलेंस सेवा बहाल किये जाने की मांग की गई थी. जिसकी मियाद 4 जनवरी को खत्म होने के बाद 5 जनवरी से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भूख हड़ताल किया जाना था लेकिन एसडीओ द्वारा आश्वस्त किया गया है कि 10 दिनों में एंबुलेंस सेवा बहाल कर दी जाएगी. 10 दिनों बाद एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर दोबारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर अध्यक्ष आकाश महतों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मंच के सदस्य मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version