Ranchi (रांची) : 30 नवंबर को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले का रोमांच मैच से पहले ही चरम पर पहुँच गया है। मैच के लिए जारी सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं और अब स्टेडियम प्रबंधन ने टिकट बिक्री काउंटर बंद कर दिए हैं। टिकट काउंटर बंद होने की आधिकारिक पुष्टि के बाद स्पष्ट हो गया है कि अब कोई अतिरिक्त टिकट उपलब्ध नहीं होगा।

IND vs SA रांची वनडे : कब मिलेंगे टिकट ? कितनी है कीमत ? दर्शकों के लिए जारी हुए अहम निर्देश
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में टिकटों के लिए भारी रश
ऑनलाइन सेल शुरू होते ही कुछ ही समय में सभी टिकट बुक हो गए थे। उसके बाद ऑफलाइन टिकट लेने पहुँचे क्रिकेट दर्शकों की भीषण भीड़ देखने को मिली। कई युवा, बच्चे और महिलाएँ सुबह तड़के से ही लाइन में खड़े हुए मिले। कुछ दर्शक तो रात में ही कंबल और जैकेट लेकर स्टेडियम के बाहर डेरा डालकर बैठे रहे। लम्बी कतारों के बीच स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंधन किए थे।
जुनून चरम पर, टीम इंडिया को लाइव देखने की होड़
धोनी के शहर रांची में क्रिकेट प्रेम का यह उत्साह किसी त्योहार से कम नहीं दिखा। दर्शक भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों — विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और अन्य को मैदान में एक्शन में देखने के लिए बेताब दिखाई दिए। स्टेडियम के प्रांगण में क्रिकेट फैंस द्वारा ‘भारत-भारत’ के नारों ने माहौल को जीवंत बना दिया।
कालाबाज़ारी की शिकायतें भी सामने आईं
टिकटों की भारी मांग के कारण कुछ लोग टिकटों को अधिक दामों पर बेचने का प्रयास करते देखे गए, जिससे कई दर्शक नाराज़ भी हुए। सुरक्षा बलों ने ऐसे मामलों पर सतर्क रहने की बात कही है।
JSCA की तैयारी पूरी
स्टेडियम प्रबंधन ने बताया कि मैच के दिन दर्शकों की बड़ी भीड़ को देखते हुए पार्किंग, सुरक्षा, एंट्री-गेट, मेडिकल सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है। संगठन ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया और हाउसफुल स्टेडियम के शानदार माहौल की उम्मीद जताई।
मैच विवरण
मुकाबला : भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे
तारीख : 30 नवंबर 2025
स्थान : JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची
http://नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए चाईबासा डी०ए०वी० के छात्र साकेत कुमार सिंह का चयन

