Chaibasa :- संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल को 77 रनों से पराजित कर चक्रधरपुर की इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की टीम ने 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया.

इसे भी पढ़ें:- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित

रनर टीम

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. जब इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर पाँच विकेट के नुकसान पर 265 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. इस टीम की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज रितिक कुमार ने मात्र 42 गेंदों पर दस चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 86 ठोक डाले. तनिष तांती ने तीन चौकों एवं पाँच छक्कों की मदद से 58 रन, राज कुमार प्रमाणिक ने 37 रन एवं अनीस कुमार दास ने 20 रनों का योगदान दिया। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से चीतेश सरकार, मनीष महतो, रोहित यादव एवं आर्यन कुमार को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 18 ओवर में 149 रन बनाकर आल आउट हो गई. संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से सलेन सिदु ने आठ चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 63 रन, गौरव कुमार ने 25 तथा कप्तान रोहित यादव ने 22 रन बनाए। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से अनीस कुमार दास, आयुष आर्या एवं रितिक कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए। रमण प्रधान को एक विकेट मिला.

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ज्ञान चंद जैन ट्राफी के साथ साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। पुरे प्रतियोगिता में अंपायरिंग एवं स्कोरिंग की भूमिका निभानेवाले अंपायर एवं स्कोरर तथा ग्राउंड्समैन को जे एस सी ए के संयुक्त सचिव पी एन सिंह ने सम्मानित किया. फाईनल के मैन आफ द मैच का पुरस्कार इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के रितिक कुमार को, पूरे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के साकेत कुमार सिंह को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के अनीस कुमार दास एवं पूरे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के रितिक कुमार को प्रदान किया गया. ये सारे पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शेखर ने प्रदान की. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होनें जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के काम काज की सराहना की.

पुरस्कार वितरण समारोह में मंच संचालन एवं स्वागत भाषण जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार मूँधड़ा ने मुख्य अतिथि एवं कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने विशिष्ट अतिथि पी एन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

http://अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 : चतरा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version