Saraikela:- झारखंड की उद्योग सचिव वंदना दादेल शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार पहुंची. जहां उन्होंने उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान सरायकेला एवं जमशेदपुर के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

संवाद कार्यक्रम में उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह एवं जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन भी मौजूद रहे.उद्योग सचिव वंदना दादेल ने उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों का जवाब देते हुए कहा कि नई उद्योग पॉलिसी बन रही है. अपने सुझाव ईमेल के जरिए देने की अपील की, ताकि राज्य की उद्योग पॉलिसी बेहतर बन सके. ट्राइबल चेंबर ऑफ कॉमर्स, टिक्की और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स, डिक्की की मांगों को विशेष ध्यान में रखने की बात उन्होंने कही. सीआईआई और चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मांगों को भी प्रमुखता से दूर करने की बात उन्होंने कही जमीन से संबंधित परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही वर्ल्ड क्लास इंडस्ट्रीज स्थापित करने की बात उन्होंने कही. इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. देवघर में प्लास्टिक इंडस्ट्रीज रांची में गारमेंट इंडस्ट्री स्थापित होने की बात उन्होंने कही.

श्रीमती दादेल ने आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के विकास में अपनी भूमिका पर उद्यमियों द्वारा किए गए प्रशंसा का आभार जताया. इससे पूर्व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपनी समस्याएं एवं सुझाव मंचासीन पदाधिकारियों के समक्ष रखा. मंच पर लघु उद्योग भारती के झारखंड प्रभारी इंदर अग्रवाल भी मौजूद रहे. उन्होंने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. सभागार में बिजली विभाग के जीएम, उद्योग निदेशक और कारखाना निरीक्षक भी मौजूद रहे. सबसे पहले ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने ऑटो क्लस्टर की गतिविधियां से अवगत कराया.

उद्योग स्थापना के लिए छोटे प्लॉट ई बिडिंग से दूर करने पर होगा विचार

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना को लेकर ई बिडिंग प्रक्रिया के नियमों में संशोधन संबंधित मांग उद्यमियों द्वारा की गई. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्योग सचिव वंदना दादेल ने कहा कि सरकार ई-बिडिंग प्रक्रिया पर आगे पुनर्विचार करेगी, जिसमें छोटे एवं मझोले श्रेणी के इंडस्ट्रियल प्लॉट को बीडिंग से दूर रखने संबंधित निर्णय, आगामी जियाडा बोर्ड की बैठक में लिए जा सकेंगे. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र मे ऑटोमोबाइल सेक्टर के अलावा अन्य एंकर इंडस्ट्री की स्थापना किए जाने की भी बात उद्योग सचिव ने कही.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version