Saraikela :-  जिले में आदिवासी समुदाय को उद्योग व्यापार से जोड़ने की शानदार पहल की गई है. गुरुवार को गम्हरिया स्थित सरना भवन में ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज टिक्की की बैठक में सरायकेला चैप्टर का गठन किया गया है.

विज्ञापन

ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आयोजित बैठक में टिक्की के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ मांडी और पूर्वी क्षेत्र के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की मुख्य रूप से मौजूद रहे. मौके पर सुखराम टुडू को सरायकेला चैप्टर का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। सचिव पद के लिए राज मार्शल मार्डी और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र टुडू को मनोनीत किया गया है  नवगठित चैप्टर का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. चैप्टर गठन के संबंध में जानकारी देते हुए टिक्की प्रदेश अध्यक्ष बैधनाथ मांडी ने बताया कि जिले के आदिवासी समुदाय के लोगों को उद्योग-धंधे और व्यापार से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से सरायकेला चैप्टर गठित किया गया है. उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय आर्थिक रूप से मजबूत हो इसी उद्देश्य के साथ टिक्की के जिला चैप्टर का गठन किया गया है. चैप्टर गठन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को स्टार्टअप से जुड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए अन्य आदिवासी युवाओं को भी इस मुहिम से जोड़ना है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version