Chaibasa : इनरव्हील क्लब चाईबासा ने नए सत्र (2024-25) में देबजानी डे के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो की शुरुआत की. नए सत्र में सचिव ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष खुशबू दोदराजका, आईएसओ शिखा दोदराजका और संपादक सीमा राठौर ने कार्यभार संभाल लिया है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : इनरव्हील क्लब ने प्लास्टिक थैली के रोकथाम को लेकर किया प्रेरित, धागे से बने थैलों का किया निशुल्क वितरण
सत्र के प्रथम दिन ही क्लब ने उड़िया मध्य विद्यालय गांधी टोला के छात्रों को पर्यावरण की प्रति जिम्मेदारी का बोध कराते हुए रैली निकाली और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण परियोजना का आयोजन भी किया.
क्लब के सदस्यों ने स्कूली बच्चों के बीच खाद्य सामग्री की बोरियां वितरित की.
क्लब ने चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर डॉ पी के डे और सीए केशव पिरोजीवाल को सम्मानित भी किया. इन परियोजनाओं को सफल बनाने में भावना राठौर अंजू राठौर, प्रियंका राठौर, शालिनी श्राफ, सोनी पिरोजीवाल, मंजरी पसारी, बिनीता अग्रवाल आदि शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : http://आदित्यपुर: उत्क्रमित उच्च विद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस सह बाल मेले का आयोजन