सरायकेला: जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा और डुमरा पंचायत अंतर्गत विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया. खरसावां बीडीओ ने जांच के क्रम में 4 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया.
पीडीएस दुकान निरीक्षण के क्रम में कई खामियां प्राप्त हुई हैं. जिसे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा.वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा और डुमरा पंचायत के चार पीडीएस दुकानों का स्थल निरीक्षण किया. जहां उन्होंने दुकानों का स्टॉक रजिस्टर सहित राशन वितरण में की जा रही है खामियां एवं पीडीएस लाभुकों से बात कर उनकी समस्याओं को रेखांकित किया. कांड्रा पंचायत स्थित अशोक गुप्ता के पीडीएस दुकान में स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं होने एवं गोदाम में कॉकरोच की भरमार को देखते हुए उन्हें फटकार लगाई. वहीं शारदा देवी के पीडीएस दुकान को बंद पाया गया बीडीओ ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत संचालित 4 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण का जिम्मा मिला है. जहां दुकानदारों के साथ लाभुकों को हो रही समस्याओं को चिन्हित कर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाएगी.