1

Chaibasa (चाईबासा): झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के उद्घाटन मैच में धनबाद ने खूँटी को एकतरफा मुकाबले में 148 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जगन्नाथपुर में पुआल के ढेर पर खेल रहे 4 बच्चे जिंदा जल गए, पुलिस जांच में जुटी, जानें कैसे हुआ हादसा


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की पूरी टीम 37 ओवर में 204 रन बनाकर आल आउट हो गई. मध्यमक्रम के बल्लेबाज वृष्टि कुमारी ने पाँच चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में अयेशा अली ने सात चौके की सहायता से 32 तथा अंजलि सोरेन ने 21 रनों का योगदान दिया.


खूँटी की ओर से सपना कुमारी ने 48 रन देकर तीन विकेट तथा काजल कुमारी ने 35 रन बनाकर दो विकेट हासिल किए. सुनीका कुमारी और प्रीति कुमारी को एक-एक सफलता हाथ लगी.


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी की पूरी टीम 23.2 ओवर में मात्र 56 रन पर सिमट गई. मजेदार बात ये कि इस 56 रन में भी कप्तान किरण उरांव ने पाँच चौके एवं एक छक्का की सहायता से 41 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया  धनबाद की ओर से नेहा कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर पाँच खिलाड़ियों को चलता किया. अंकिता मौर्या ने तीन तथा वृष्टि कुमारी ने दो विकेट हासिल किए.


मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद की नेहा कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक मिलन दत्ता ने प्रदान की.

इस अवसर पर लाइजनिंग आफिसर शंभु शरण, जमशेदपुर से आए मैच के दोनों अंपायर एवं बी सी सी आई पैनल के स्कोरर राजु पांडेय, जे एस सी ए के आजीवन सदस्य अभिषेक, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, तेजनाथ लकड़ा, प्रणय कुमार, राहुल लकड़ा एवं गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे.

http://उपविजेता अंडर -19 क्रिकेट टीम को जिला क्रिकेट संघ ने किया सम्मानित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version