Chaibasa (चाईबासा) : अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका के चाईबासा आगमन पर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सहित विभिन्न स्पोर्ट्स जगत से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया. फुटबॉलर जयपाल सिरका एएफसी बिच सॉकर एशियन कप – 2025 के 20 मार्च से 30 मार्च तक थाईलैंड के पटाया बिच में भाग लेकर वापस चाईबासा लौट रहे थे. जिसे चाईबासा के पोस्ट चौक में सर्वप्रथम दमा-दुमंग तथा बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान के खिलाड़ी कुमार कुशाग्रह को दिल्ली की टीम ने बेस प्राइज से 36 गुना देकर खरीदा।

इस प्रतियोगिता में 16 देशों ने भाग लिया है , एशियन कप में भारतीय टीम को 18 वर्षों के बाद मौका मिला,परंतु भारतीय टीम नॉक आउट में जगह नही बना पाई. लेकिन कोल्हान की धरती से आदिवासी “हो” खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनायी. जिसे भारी उत्साह के साथ आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने गुरूवार को पोस्ट ऑफिस चौक में माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए स्वागत किया. उसे पोस्ट ऑफिस से डेकोरेटेड जीप में बिठाकर बाईक रैली के माध्यम से स्कॉट करते हुए महुलसाई, गितिलती, टाटा कॉलेज, ताँबो चौक होते हुए उनके घर तक जगह-जगह स्वागत करते हुए घर तक पहुँचा दिया गया.

स्वागत कार्यक्रम में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,उपाध्यक्ष सुरा बिरुली, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पुरती, पूर्व अध्यक्ष बिरसिंह बिरुली, धर्म सचिव सोमा जेराई, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरुवा, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, लेबा गागराई, नगरपालिका पूर्व अध्यक्षा गीता बालमुचु, फुटबॉलर कोच युगल पूर्ति, कोच विकाश बालमुचु, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा से अर्जुन बानरा, कुलचांद कुजूर, मानकी कूदादा, सनातन पिंगुवा, मंजीत हासदा, मधुसूदन सामड, महर्षि महेन्द्र सिंकू, हेमन्त तामसोय, गोविंद कालुंडिया, शिशिर पूर्ति, विवेक, टिकुल, घोनो, टुडू, मालती हेस्सा, शीतल जारिका सहित चाईबासा के युवा फुटबॉलर काफी संख्या में रहे.
इसे भी पढ़ें : http://किरीबुरू सेल एकलव्य आर्चरी अकादमी की खिलाडी का जूनियर रिकर्व महिला कैंप के लिए हुआ चयन, अकादमी में हर्ष