Adityapur: आदित्यपुर स्थित श्रीनथ विश्वविद्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय छठवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया. आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार शामिल हुए.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव के छठवें संस्करण में इस वर्ष भी हिंदी भाषा के प्रसार और प्रचार को लेकर कई प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. तीन दिवसीय इस हिंदी महोत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के साथ 60 विश्वविद्यालयों से छात्र शामिल हो रहे हैं. महोत्सव के पहले दिन कॉर्पोरेट संस्कृति में हिंदी की स्थिति विषय पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह में कोल्हान आयुक्त के अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी पी के पाणी , आर्का जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस एस रज्जी, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति गोविंद महतो, आईपीएस संजय रंजन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ,संध्या महतो, शंभू महतो समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि विश्व के सभी देश के राष्ट्राध्यक्ष अपनी मातृभाषा भाषा में अपनी बात कहते हैं अतः हमें भी अपनी भाषा के विकास लिए काम करना चाहिए. समस्त राष्ट्र की उन्नति का मूल इसी भाषा में है.आज व्यक्तिक विकास को सही दिशा देने की आवश्यकता है. अगर आप बौद्धिक तरक्की करना चाहते हैं, राष्ट्र को कुछ देना चाहते हैं तो हमें अपनी पढ़ाई लिखाई को पैकेज के बाहर लाकर सोचना होगा .आयुक्त ने विद्यार्थियों को नशे से बचने की सलाह दी.
विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन
हिंदी महोत्सव के प्रथम दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन, प्रश्नोत्तरी प्रथम चरण, दीवार सज्जा, सामूहिक चर्चा,साहित्यिक सफर, समाचार वाचन, मुखड़े पर मुखड़ा, लिखो कहानी, रिपोतार्ज लेखन, व्यक्तित्व झांकी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version