Chaibasa:- पशिचमी सिंहभूम के बड़ाजामदा स्थित मानव रहित रेलवे क्रसिग फाटक पर रेल सिविल डिफेंस टाटानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य मानव रहित रेलवे फाटक क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटना कम से कम किया जाना रहा। टाटा से आए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक पार करते समय लोग संयम को भूल जाते हैं और यमराज के प्यारे ग्राहक बन जाते है, जीवन भर का दर्द ले लेते हैं। इसलिए आवश्यक है मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय नियमों का पालन करें और सुनिश्चित कर ले की कोई ट्रेन नहीं आ रही है तब इसके बाद ही क्रासिंग को पार करें।
उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग में लापरवाही से पार करने पर होने वाली दुर्घटना का जीवंत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही लोगों को सुरक्षा संगीत के माध्यम से जागृत करने का कार्य सिविल डिफेंस जवानों द्वारा की गई। फाटक के समीप छुट्टी से लौट रहे मिडिल स्कुल के बच्चो को सामुहिक रूप से शिक्षित और जागृत किया गया। क्रॉसिग फाटक में सुरक्षा का अनदेखा कर नीचे से पार कर रहे लोगों को खड़ा कर हैण्डबील पढ़ा कर जागरूकता का पाठ सिखाया गया। चक्रधरपुर मंडल में विभिन्न क्रॉसिंग में नियमतःपार करने की जागरूकता प्रचार अभियान 15 जून तक जारी रहेगी। इस दौरान लोगों के बीच हैण्डबील बांटी गई। चक्रधरपुर रेल मंडल टाटानगर के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ जामदा स्टेशन अधिक्षक जामदा गांव के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोगो उपस्थित रहे। सिविल डिफेंस के अनिल कुमार सिंह टीएन पांडे वी रामडु रितेश कुमार गुहा, सुजीत कुमार,महादेव दास,गीता कुमारी, सरस्वती मूर्मू,पार्वती मुर्मू ,अनामिका मंडल, रीता शर्मा एवं सिंटू कुमार ने नुक्कड़ नाटक के साथ सामूहिक सुरक्षा संगीत प्रस्तुति किया ।