ADITYAPUR: आरएसबी ट्रांसमिशन प्लांट 3 में इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष ” एंब्रेस इक्विटी” की थीम पर महिला दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में न सिर्फ आरएसबी की महिला कर्मचारियों ने उत्साह दिखाया बल्कि कर्मचारियों के प्रतिभावान परिवार के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया. जिनमे पद्मश्री छूटनी महतो, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्णिमा महतो, तथा आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली रानी सबरीन के अलावा इस अवसर पर विभिन्न शिक्षाविद, कलाकार और समाजसेवी भी उपस्थित रहे.
अर्धनारीश्वर शिव की लाइव पेंटिंग रहा मुख्य आकर्षण
महिला दिवस कार्यक्रम के मौके पर प्रतिभा मोहंती तथा सुमन प्रसाद ने महिला दिवस की थीम पर ही अर्धनारीश्वर भगवान शिव की लाइव पेंटिंग बना कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. प्लांट की ….नारी हूं कमजोर नहीं के थीम पर इन्होंने अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर अभिभावक के रूप में वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहरा तथा उनकी पत्नी संगीता बेहरा भी उपस्थित रही. अपने संबोधन में श्री एस के बेहरा ने न सिर्फ महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया बल्कि आने वाले समय में कंपनी के कार्यबल में महिलाओं को संख्या को 30% से बढ़ाने की इच्छा भी जताई.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version