Haatgamhariya:- हाटगम्हारिया पुलिस को 16 बाईक बरामद करने एवं अन्तर्राजीय बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली. गिरफ्तार बाईक चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में एक नाबालिग है जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
इस संबंध में शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ ईकुड डुँगडुँग ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गापूजा, दिवाली व छठ को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना को अपराध नियंत्रण का कड़ा निर्देश दिया था. अपने जिला कप्तान के दिशा निर्देश का पालन करते हुए हाटगम्हारिया थाना प्रभारी बालेश्वर उराँव अपराध नियंत्रण के लिये ऐढ़ी चोटी एक कर दिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा और गिरफ्तारी-
इसी दरम्यान थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की आमाडिया गाँव के टोला पाटालोवा में हरिश मुण्डा के आँगन में एक चोरी का बाईक खड़ा हुआ है. घटना के सत्यापन के लिये पुलिस दल को भेजा. पुलिस को देखते ही हरिश मुण्डा भागने लगा. पुलिस जवानों को संदेह हुआ और उसे दौड़ा कर दबोच लिया. पुलिस के दबिश से अपराधी हरिश मुण्डा ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने गिरोह के सदस्यों के नाम उजागर कर दिया. हरीश मुण्डा के निशान देही पर उसी के घर से ही 6 बाईक पुलिस ने बरामद कर लिया. अपराधी हरीश मुण्डा के निशान देही पर बिकुली निवासी गुरा सिंकु के घर से भी 6 बाईक बरामद कर ली गयी. हरीश के निशान देही पर ही अन्य 4 बाईकों को विभिन्न स्थानों से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बाईक चोर गिरोह में और भी सदस्य होने का संदेह जाहिर किया है.
इन्हे किया गया गिरफ्तार-
हरीश मुण्डा, जयधन मुण्डा, गुरा सिंकु,राजेन्द्र पिंगुवा ऊर्फ बिजय पिंगुवा,
ये थे गिरफ्तारी दल में-
मनोरंजन प्रसाद सिंह पुलिस निरीक्षक झींकपानी, बिरेंद्र कुमार पुलिस निरीक्षक नोवामुण्डी, बालेश्वर उराँव थाना प्रभारी हाटगम्हारिया, मुकेश हेम्ब्रम, राऊफ अंसारी, पूरन बोदरा, भोलाराम हाईबुरु, संतोष टोप्पो, बिपीन कुमार भगत, रतिलाल सोरेन, लाल मोहन मुण्डा,