Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ एवं गोइलकेरा प्रखंड कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी भूल सामने आई. दोनों प्रखंड कार्यालयों में उल्टा झंडा फहरा दिया गया और राष्ट्रगान शुरू होने के बाद बीच में ही झंडा तुरंत उतारा गया. गोइलकेरा में ध्वजारोहण के समय उपस्थित लोगों के द्वारा लिए गए फोटो वीडियो को भी डिलीट करवाया दिया गया.

सोनुआ की प्रमुख नंदनी सोय और गोइलकेरा का नीलमणि कोड़ा ने जैसे ही ध्वजारोहण किया तिरंगा उल्टा फहर गया. इधर, बच्चे एवं लोग राष्ट्रगान गाने लगे, गलती का एहसास होते ही आनन फानन में राष्ट्रगान के बीच मे ही झंडे को उतारकर सीधा फहराया गया. सोनुआ प्रखंड कार्यालय में इससे पहले भी उल्टा झंडा फहराने का मामला सामने आ चुका है. इसके बावजूद कर्मचारी और जिम्मेदार पदाधिकारी सबक नहीं ले रहे. सोनुवा और गोइलकेरा प्रमुख के चुनाव के बाद प्रखंड कार्यालय में पहली बार झंडोत्तोलन किया जा रहा था.

गोइलकेरा में ध्वजारोहण के समय उपस्थित लोगों के द्वारा लिए गए फोटो वीडियो को भी डिलीट करवाया दिया गया. लेकिन कुछ लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक अलग ही उमंग थे उन्होंने ध्वजारोहण होते ही फोटो वीडियो बनाकर अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था. लापरवाह कर्मचारियों की गलती का खामियाजा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ता है.

देखना यह है कि ऐसे कर्मचारियों पर क्या कोई कार्रवाई भी होगी या मामले की लीपापोती कर उन्हें फिर से ऐसी गलतियों का मौका दिया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version