Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थित रायडीह बस्ती में मंगलवार को बिंदु देवी नामक महिला के घर मोबाईल टावर लगाने का बस्तीवासियों द्वारा किया गया विरोध और मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद मंगलवार को टावर निर्माण की जांच नगर निगम की टीम ने किया। 
इस दौरान बिंदु देवी के घर के बाहर बस्तीवासियों ने जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगो ने बताया कि यह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जहां एक फायर ब्रीगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है वहां टावर लगाया जा रहा था। जिसका कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद आज नगर निगम की टीम ने उपायुक्त के निर्देश पर जांच किया। जांच टीम द्वारा उपायुक्त को रिपोर्ट देने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में विरोध करनेवालों में राजीव झा, सोनू मिश्रा, रामप्रवेश यादव, विजय साह, बबलु साह, रामकृपाल साह, दिलीप, विजय सिंह, मनीष सिंह समेंत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
बगैर नक्सा पास मकान पर स्थापित हो रहा था टावर
बस्तीवासियों का आरोप है कि यहां बगैर नक्सा पास सरकारी भुमि पर बने मकान पर टावर लगाया जा रहा था। बस्तीवासियेां के विरोध के बाद भी टावर लगाने का काम चल रहा था। जिसके बाद बस्ती के लोग कोर्ट पहुंचे थे। बस्तीवासियों का आरोप था कि जहां टावर लगाया जा रहा है वहां ना तो फायर ब्रीगेड की गाड़ी जा सकती है और ना ही नगर निगम से बिल्डिंग का नक्सा पास है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version