Gua:- आजादी के अमृत महोत्सव 14 अगस्त से लेकर आज तक गुवा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अव्यवस्थित रहने के कारण गुवा के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस संदर्भ में गुवा के लोगों ने बताया कि 14 अगस्त की मध्यरात्रि से लेकर आज तक विद्युत की व्यवस्था आती-जाती रही है. व्यवस्था में पूरी तरह से सुधार और पहल नहीं किए जाने के कारण अनियमितता पूर्वक विद्युत का परिचालन क्षेत्र में नोवामुंडी विद्युत विभाग के द्वारा की जाती रही है. उक्त तथ्यों को उजागर करते हुए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन नोआमुंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गहरी समस्या बनी हुई है.

उन्होने बताया कि जन्माष्टमी की रात रविवार को 16 घंटे से बाधित विद्युत आपूर्ति बाधित रही। श्री गोविन्द पाठक ने असुविधा मे सुधार कर विद्युत परिचालन सुविधा बहाल किए जाने की मांग की है. हर दिन घंटों विद्युत व्यवस्था ठप्प रहने से लोगों के चेहरे पर निराशा की स्थिति बनी हुई है. विद्युत की अव्यवस्था लोगों के कंपन एवं शिहरन में डर के साथ अंधकारमय स्थिति उत्पन्न कर दिया है। सेल गुवा प्रबंधन द्वारा जहां युद्ध स्तर पर लोगों को विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी है.
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक संवेदना व्यक्त करते हुए कह नोवामुंडी विद्युत पॉवर ग्रिड से जुडे पदाधिकारियों व सरकारी हुक्मरानों के निष्क्रियता के कारण लोगों को अपने घरों में अंधकार मय जीवन जीने की स्थिति बनी हुई है. आधिकारिक तौर घंटो नियमित विद्युत परिचालन ठप रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. आए दिन बच्चे गर्मी को खेलते हुए स्कूलों में परेशान होकर अध्ययन करने को मजबूर हैं. उस मसले को ध्यान आकृष्ट करते हुए पूर्व जिला भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने जिला उपायुक्त से लोगों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है. साथ ही उन्होंने निष्क्रियता पूर्वक कार्य करने वाले कर्मियों पदाधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version