Chaibasa. तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाकर व 12 लाख 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी. पीड़िता ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुंबीसाई निवासी शुभनाथ देवगम के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 2 दिसंबर, 2024 को दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह अपनी बच्ची को लेकर चाईबासा के टुंगरी में रहकर जॉब कर रही थी. वर्ष 2020 में दुंबीसाई निवासी शुभनाथ देवगम से दोस्ती हो गयी. शुभनाथ ने शादी करने व बच्ची को अपनाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके अलावा कोर्ट से मिले आठ लाख रुपये और नौकरी कर जमा सहित 12 लाख 55 हजार रुपये ले लिये.

इसी बीच वह गर्भवती हो गयी. उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने डरा-धमकाकर गर्भपात की दवा खिला दी. मेरी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी. शादी करने से इंकार कर दिया. 14 नवंबर 2024 की रात करीब 10.30 बजे टुंगरी में आरोपी ने उसके ऊपर जानलेवा किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version