पोस्ट ऑफिस चाईबासा में डाक निरीक्षक की हुई विदाई समारोह आयोजित

Chaibasa (Rohan Nishad) : चाईबासा पोस्ट ऑफिस स्थित सभागार में शनिवार को जगन्नाथपुर डाक निरीक्षक माधव कुमार सिंह के 3 वर्ष पूरे होने के पश्चात तबादला धनबाद होने एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साथ कार्य किए हुए कार्यालय के कर्मियों ने श्री सिंह को माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर विदाई दी और उन्हें कुशल, स्वास्थ रहने और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें :- सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई, सभी के आंखें हुई नम चाईबासा

दोनों डाक निरीक्षक का स्वागत करते हुए


विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए कार्यालय के एक कर्मी ने सबों के बीच संगीत की प्रस्तुति दी। जिससे सबों में खुशी के लहर उठी और सभागार में तालियों से गूंजा।


श्री सिंह ने सभी के साथ बिताए हुए पल को साझा करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि …. मैं तुझे भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी मोड़ पर मेरी जरूरत होगी तो आप लोग हमसे संपर्क करके खुलकर हर संभव सहयोग ले सकते हैं। समारोह में नए इंस्पेक्टर सुमन कुमार सामंता का पदभार ग्रहण करने पर उनका भी भव्य स्वागत किया गया। दोनों डाक निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से केक काटा।

केक काटते हुए डाक निरीक्षक


विदाई समारोह में पूर्वी जमशेदपुर डाक निरीक्षक विकास वर्मा, सराईकेला डाक निरीक्षक मनोज राम, विवेक कुमार, रिश्रि कुमार,चाईबासा प्रधान डाक के पोस्टमास्टर हेमंत कुमार पति, समेत काफी संख्या में डाकघर के कर्मी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर : ‘ए डे एट एनएसयू’ में स्कूल की सभी शाखाओं के 10वीं के छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई विदाई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version