Chaibasa:- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के पिलका स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर प्रांगण में ” द्विदिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता बड़कुँवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासांगिकता को रेखांकित करते देश के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक विकास के लिए इसे नितांत जरूरी बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना को साकार करने के लिए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” सिद्धान्त पर ध्यान देकर हम प्रगतिशील समाज का नींव रख सकते हैं। इस महत्वपूर्ण पहल से नारी सशक्तिकरण को देश में नई गति तथा बहुआयामी दिशा मिल सकती है।

उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक हों और वे अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार से जुड़ें तभी वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने नारी सशक्तिकरण को समय की आवश्यकता बताया। देश में हो रहे आधुनिक बदलाव जैसे डिजीटल इंडिया, ऑन लाईन कार्य पद्धति, ई-गवर्नेंस व करेन्सी नोट के प्रचलन को कम करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें महिलाओं की समुचित भागीदारी आवश्यक है। जो केवल शिक्षा और जागरूकता के बल पर ही सम्भव हो सकता है। आगे श्री गोप ने ई-श्रम कार्ड तथा बी ओ सी कार्ड का लाभ उठाने के लिए निबन्धन करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया । उन्होंने झारखंड स्टेट डेवलपमेंट कौशल विकास योजना, बालिका समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र मंडल, शिक्षक महेन्द्र गोप,विद्यालय के सचिव मिथिलेश नन्द,वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बांकिरा,वशिष्ठ प्रधान, बासुदेव महाराणा,गोविन्द चन्द्र गोप,रूमा देवी,तरंगिणी प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version