Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम मे आत्मा एवं जिला कृषि विभाग के द्वारा बुधवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

इसे भी पढ़ें :- झामुमो के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश, जगन्नाथपुर विधानसभा से मांगा 3 उम्मीदवारों के नाम

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, अचंल अधिकारी ललित भगत, प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती, उपप्रमुख भरत गोप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगल नाथ साहु, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक सनत सवैंया, जेएसएलपीएस बिटीएम राउतु बोदरा, आत्मा से जगदीश दास, जगन्नाथपुर पंचायत समिति सदस्य सावित्रि नायक, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, इंटक प्रखंड अध्यक्ष सुरज मुखी, अमोद साव, मोनु घटवारी एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसान एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे.

मौके पर किसान मेले मे किसानों के बीच कृषि उपकरण, कृषि बीज, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत स्वीकृती पत्र, पम्प सेट, मोबाईल आदि का वितरण किया गया. उपस्थित आगंतुकों के द्वारा मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भ्रमण एवं कृषकों के कृषि उत्पादों का अवलोकन किया गया. कृषि मेला सह प्रदर्शनी में आहार श्रृंखला, स्मार्ट खेती एवं प्राकृतिक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि, पशुपालन, जैविक खेती, उन्नत कृषि, फसल सुरक्षा, पोषण वाटिका आदि अलग अलग स्टालों के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गई.

इस अवसर पर आयोजित सभा मे किसानो को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य की लगभग दो तिहाई जनता कृषि कार्यों पर निर्भर है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किए जा रहे है. क्षेत्र के किसान कड़ी मेहनत कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. देश के सम्पूर्ण विकास के लिए हर हाल में कृषि को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है और यह तभी संभव हो सकेगा. जब यहां का एक-एक किसान आत्मनिर्भर बनकर कृषि को आयामों तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में सुधारों को लेकर भी लगातार संकल्पित है. साथ ही कहा की सबंधित विभाग के पदाधिकारी को बोरिंग, तालाब चाहिए वह देंगे. जो पदाधिकारी काम नही करते हमे बताइए उनको घर भेजेंगे.

विधायक सोनाराम सिंकु ने किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी. कहा कि वर्तमान समय नई तकनीकी से खेती करने पर किसानों को काफी फायदा होगा. इसलिए किसान नई तकनीक से कृषि कार्य करें. जिससे उपज के साथ-साथ अच्छी कामाई भी होगी. किसान मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य पालन, फूलों की खेती कर सामर्थ बन सकते हैं. कृषि यंत्र में कृषकों को 90% सब्सिडी दी जा रही है. किसानों के हित में सरकार लगातार बेहतर कदम उठा रही है. इस उद्देश्य से किसानों के हित में उनके आधारभूत संरचनाओं को ठीक करने के उद्देश्य से कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित व जागरूक करने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ कृषकों से अपनी जरूरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही.

मौके पर सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रुप से चार प्रगतिशिल किसानो को पम्प सेट वितरण किया गया. जिसमे जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुर गाँव के टुनु लागुरी, मधुसुदन लागुरी एवं बड़ालागड़ा पंचायत के लखन मुर्मु एवं नरसिंह बिरुवा शामिल है. वही बंदगांव प्रखंड के चार किसान मित्रो को स्मार्टफोन वितरण किया गया. जिनमे सकरी पुरती, मदन पुरती, सिंगराय पुरती व बुद्ददास पुरती शामिल है. जगन्नाथपुर प्रखंड के चार लाभुको को 225000/- केसीसी वितरण किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version